
पालघर। नालासोपारा में सोमवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। टाकी पाड़ा क्षेत्र स्थित एक बिल्डिंग के पानी के टैंक में आठ वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक बच्चे की पहचान मेहताज मुस्तफा शेख के रूप में हुई है, जो नालासोपारा (वेस्ट) के करारीबाद स्थित खदीजा बिल्डिंग का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, मेहताज 3 दिसंबर की दोपहर लगभग 1 बजे बिना बताए घर से बाहर निकल गया था। देर शाम तक लौटकर न आने पर परिजनों ने उसकी बेतहाशा तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
अगले दिन, 4 दिसंबर को परिवार ने नालासोपारा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
टैंक में शव मिलने से मचा हड़कंप
सोमवार को बिल्डिंग के पानी के टैंक की सफाई के दौरान जब मासूम का शव दिखाई दिया तो आसपास हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कासा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
जांच जारी, कई सवाल अनुत्तरित
बच्चे की मौत हादसा है, हत्या है या फिर किसी की लापरवाही—यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस टैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, बिल्डिंग के लोगों से पूछताछ और फॉरेंसिक जांच के आधार पर सुराग जुटा रही है।
इलाके में दहशत, लोगों में गुस्सा
मासूम बच्चे की ऐसी दर्दनाक मौत से स्थानीय लोगों में गुस्सा और भय दोनों व्याप्त है। लोग मांग कर रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाए। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी।




