
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड़ तालुका में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 25 से 30 महिलाएं घायल हो गईं। यह हादसा श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर कुंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जाते समय हुआ। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लगभग 1:15 बजे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप घाट पर चढ़ते समय एक घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन 5 से 6 बार पलटने के बाद सड़क किनारे जा रुका। घटना में मौके पर ही सात महिलाओं की मौत हो गई, जबकि घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।