Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeCrimeहाईवे लुटेरों का भंडाफोड़: ड्रोन और घेराबंदी से बीड पुलिस की फिल्मी...

हाईवे लुटेरों का भंडाफोड़: ड्रोन और घेराबंदी से बीड पुलिस की फिल्मी कार्रवाई, 14 लाख नकद व 11 तोला चोरी का माल बरामद

बीड। बीड पुलिस ने हाईवे पर यात्रियों और वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले एक कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फिल्मी अंदाज़ में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चोरी का माल बरामद करने के लिए पुलिस ने पहले ड्रोन कैमरे से अपराधियों की बस्ती की निगरानी की, फिर 100 नंबर पुलिस की मदद से पूरे इलाके को घेरकर अचानक छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 तोला चोरी का आभूषण और करीब 14 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। यह ऑपरेशन सोमवार शाम 4 से 5 बजे के बीच धाराशिव जिले के खामकरवाड़ी इलाके में किया गया। दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोलापुर–धुले नेशनल हाईवे पर लगातार लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही थीं। अब तक चार मामले दर्ज हो चुके थे, जिससे यात्रियों और वाहन मालिकों में दहशत का माहौल बन गया था। लगातार बढ़ती वारदातों को देखते हुए बीड पुलिस ने लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की एक विशेष टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो दिन पहले कुख्यात अपराधी अनिल काले और उसके दो बेटों राहुल काले व विकास काले को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपियों की कार की खिड़कियां नहीं खुलने पर पुलिस को खिड़की तोड़कर उन्हें बाहर निकालना पड़ा, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद सोमवार को चोरी के माल की बरामदगी के लिए धाराशिव पुलिस की मदद से जाल बिछाया गया। ड्रोन से इलाके की निगरानी के बाद पुलिस ने एक घंटे तक घर की तलाशी ली और बड़ी मात्रा में नकदी व आभूषण बरामद किए। इस गिरोह से जुड़े चार लूट के मामलों को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। बीड पुलिस की इस कार्रवाई से हाईवे लूट के मामलों में शामिल अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह के गिरोहों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments