Saturday, August 30, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedबिहार में हाईअलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकी,...

बिहार में हाईअलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकी, 50 हजार का इनाम घोषित

मोतिहारी। बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकी के घुसने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर में हाईअलर्ट जारी करते हुए इन आतंकियों की गिरफ्तारी या सूचना देने पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने इनके स्केच जारी कर नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है। जारी स्केच में हसनैन अली (रावलपिंडी, पाकिस्तान), आदिल हुसैन (उमरकोट, पाकिस्तान) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर, पाकिस्तान) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे और वहां से बिहार में दाखिल हुए। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, “सूचना एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के आधार पर सभी सीमावर्ती थानों को अलर्ट कर दिया गया है। बॉर्डर क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।” उन्होंने बताया कि संदिग्धों के बारे में जानकारी होने पर नजदीकी थाना, डायल 112 या उनके मोबाइल नंबर 9431822988 एवं 9031827100 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस मुख्यालय ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी और सीतामढ़ी सहित नेपाल सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता के आदेश दिए हैं। इन इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। रेलवे और एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा, नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी के बिहार में घुसने की सूचना के बाद पूरे इलाके में हाईअलर्ट कर दिया गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी में जुटी हैं और नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments