Thursday, July 10, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, महाराष्ट्र सरकार ने...

मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, महाराष्ट्र सरकार ने दायर की है क्यूरेटिव पिटीशन

मुंबई। मराठा आरक्षण को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र सरकार की क्यूरेटिव पिटीशन पर 6 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अहम फैसला आएगा। शीर्ष कोर्ट में कल दोपहर बाद इस पर सुनवाई शुरू होगी। इस सुनवाई में विरोधकर्ता जयश्री पाटील हैं। मराठा समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी। खबर है की मराठा रिजर्वेशन की क्यूरेटिव पिटीशन पर देश की सर्वोच्च अदालत में बुधवार को दोपहर 1:30 बजे सुनवाई होगी। मराठा आरक्षण का भविष्य इस याचिका पर निर्भर है। सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को बरकरार रखने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया था। इस वजह से महाराष्ट्र सरकार द्वारा मराठा समुदाय को दिया गया आरक्षण टिक नहीं पाया। इसके बाद राज्य सरकार ने 13 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की। राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका के बाद कल पहली सुनवाई होगी। इसलिए न सिर्फ मराठा समुदाय बल्कि पूरे राज्य का ध्यान शीर्ष कोर्ट पर है। दरअसल राज्य में मराठा समुदाय के नेता मनोज जरांगे पाटील की अगुवाई में हुए आंदोलन से मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। आरक्षण के लिए अनशन पर बैठने के बाद अब मनोज जरांगे राज्यभर में सभा कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments