
मुंबई। शादी के लिए पैसों की व्यवस्था करने के चक्कर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शख्स को मुलुंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी राजेश राजभर (32) के रूप में हुई है, जिसने मुंबई के चेंबूर, मुलुंड, भांडुप और नवी मुंबई के उल्वे इलाके में पांच घरों में सेंधमारी की थी। पुलिस के अनुसार, राजभर ने मुलुंड की मैराथन एमिनेंस नामक एक रिहायशी इमारत को भी निशाना बनाया था। एक शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को ठाणे स्थित एक किराए के कमरे से गिरफ्तार किया, जहां वह छिपकर रह रहा था। राजभर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से ₹14 लाख मूल्य का 28 तोला सोना और 1.50 लाख मूल्य की 2 किलो चांदी बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी थी और खर्च के लिए बड़ी रकम जुटाने के इरादे से उसने इन चोरियों को अंजाम दिया था। चोरी के बाद वह मौके की तलाश में था ताकि चोरी का माल बेच सके और गांव भाग सके। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी फ्लाइट से मुंबई आया था और हर वारदात के बाद उसी दिन लौट जाया करता था, जिससे पुलिस को चकमा दे सके। लेकिन इस बार जब वह चोरी का गहना बेचने की कोशिश कर रहा था और फ्लाइट से गांव भागने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजभर का साला भी सोलापुर में चोरी के एक मामले में हिरासत में है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं दोनों मिलकर तो इन वारदातों को अंजाम नहीं दे रहे थे। फिलहाल, राजभर को अदालत में पेश किए जाने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।