
हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस की ईगल टीम ने ड्रग्स और हवाला कारोबार के गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दिल्ली और राजस्थान में छापेमारी कर 20 हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया और 3.84 करोड़ रुपए नकदी जब्त की। जांच की शुरुआत इस साल जून में हुई थी, जब गोवा में नाइजीरियाई ड्रग सप्लायर मैक्सवेल पकड़ा गया था और उसके बैंक लेन-देन से ड्रग्स की कमाई को हवाला चैनल से देशभर में फैलाने का सुराग मिला। पुलिस ने पाया कि मैक्सवेल की कमाई 150 बैंक खातों में पहुंचाई गई थी और इसके एवज में ₹68 लाख कमीशन लिया गया। मुंबई के हवाला कारोबारी उत्तम सिंह की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद तीन महीने की गुप्त निगरानी में हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ, जिसमें उत्तम सिंह, चेतन ममानिया, दुर्गाराम, चेतन सिंह और चंगन लाल जैसे नाम सामने आए। पुलिस के मुताबिक रोज़ाना 25 लाख रुपए से लेकर हफ्ते में 21 करोड़ रुपए तक का लेन-देन होता था। नाइजीरियाई गिरोह व्यावसायिक वीज़ा पर भारत आकर कपड़े, बाल और घरेलू सामान खरीदकर समुद्री मार्ग से नाइजीरिया भेजते और बदले में हवाला एजेंट उन्हें ड्रग्स की कमाई से नकदी उपलब्ध कराते, उनकी शिक्षा व इलाज का खर्च भी चुकाते। एजेंट इस धंधे से प्रति लाख रुपये पर 20 प्रतिशत कमीशन कमाते थे। मुंबई की भरत कुमार चंगन लाल एंड कंपनी भी इस रैकेट में सक्रिय थी। हालिया कार्रवाई के बाद इस मामले में अब तक 50 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जिनमें चेतन माविजी ममानिया, रौनक प्रजापति, चेतन सिंह और गगन जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जबकि चेंगनलाल और दुर्गाराम फरार हैं। पुलिस का कहना है कि 2010 से अब तक 323 एनडीपीएस मामलों में 353 विदेशियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें ज़्यादातर नाइजीरियाई हैं जो फर्जी पासपोर्ट और पहचान पत्रों के सहारे भारत में घुसपैठ कर छद्म नामों से सक्रिय रहते हैं।



