
मुंबई। कांदिवली स्थित हक़ की हुंकार फाउंडेशन ने श्रावण मास और रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सोमवार को श्रावण सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर पारंपरिक सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत महिलाओं को हरी चूड़ियाँ पहनाई गईं, मेंहदी रचाई गई और उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने किया, जबकि आयोजन में काजल गुप्ता, नीलम वर्मा, अनमिका सिंह और सुमन गुप्ता ने विशेष भूमिका निभाई। फाउंडेशन की ओर से कुल 153 महिलाओं को पारंपरिक उपहार दिए गए, जिससे पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। पारंपरिक गीतों, हंसी-ठिठोली और सौहार्द्र के साथ यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए यादगार बन गया। संस्था की प्रतिनिधियों ने बताया कि फाउंडेशन केवल सामाजिक कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करते हुए समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य भी करती है।