
मुंबई। जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल ने मंत्रालय के सभागार में विभाग का कार्यभार संभालने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप से जलापूर्ति की योजनाओं में तेजी लाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल संकट से निपटने के लिए तकनीकी उपायों की समीक्षा और चल रही परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। मंत्री पाटिल ने कहा कि विभाग की योजनाओं का पूर्व में प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन हुआ है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रगति पर चल रही योजनाओं के लिए आवश्यक निधि का वितरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। श्री पाटिल ने ग्रामीण जलापूर्ति को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जल संकट से बचने और पानी की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए विभाग हर संभव कदम उठाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों में तेजी लाने के लिए समन्वय और प्रयास बढ़ाए जाएं।