
मुंबई। राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के उप सचिव एवं परिवार प्रबंधक एस. राममूर्ति ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को सद्भावना की शपथ दिलाई गई। प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे जाति, पंथ, धर्म, क्षेत्र या भाषा का भेदभाव किए बिना भारत के सभी नागरिकों की भावनात्मक एकता और सद्भाव को बढ़ावा देंगे तथा किसी भी मतभेद का समाधान हिंसा का सहारा लिए बिना संवैधानिक तरीकों से करेंगे। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती हर वर्ष ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाई जाती है, ताकि देश में एकता, शांति और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।