Monday, August 25, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedगणपति आगमन पर भव्य शोभायात्रा, डॉ. संदीप सरावगी सहित सैकड़ों श्रद्धालु हुए...

गणपति आगमन पर भव्य शोभायात्रा, डॉ. संदीप सरावगी सहित सैकड़ों श्रद्धालु हुए सम्मिलित

देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी, उत्तर प्रदेश।
गणेश उत्सव समिति बड़ा बाजार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित गणपति स्थापना समारोह के अंतर्गत इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के आगमन पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह विशेष प्रतिमा पिछले 35 वर्षों से जबलपुर से मंगाई जाती रही है और झांसी समेत आसपास के क्षेत्रों में आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। शोभायात्रा खंडेराव गेट से प्रारंभ होकर पंचकुइयां और मानिक चौक से होती हुई बड़ा बाजार स्थित डॉक्टर मिश्रा वाली गली में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी के साथ पार्षद मुकेश अग्रवाल, संजय पटवारी और संजीव अग्रवाल लाला मौजूद रहे। अतिथियों का तिलक एवं पत्रिका पहनाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में जबलपुर के प्रसिद्ध ब्रास बैंड और ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान आदिशिव की मूर्ति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। डॉ. संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा, गणपति बप्पा का आगमन धार्मिक आस्था के साथ-साथ एकता, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश भी देता है। भगवान गणेश जी हमें धैर्य, साहस और सत्कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। इस कार्यक्रम में कमेटी सदस्य सुनील चौधरी, संजय अग्रवाल, किशन कुमार अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, नरेश डेंगरे, निर्दोष अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, मंथन अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, ईशू अग्रवाल तथा संघर्ष सेवा समिति के अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, राजू सेन, राहुल रैकवार, दीक्षा साहू समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments