Wednesday, February 19, 2025
Google search engine
HomeArchitectureमराठी शॉर्टफिल्म "आसुड" का भव्य प्रीमियर संपन्न

मराठी शॉर्टफिल्म “आसुड” का भव्य प्रीमियर संपन्न

मुंबई। कारंडे मोशन पिक्चर्स और सिद्धांत पिक्चर्स के बैनर तले बनी मराठी शॉर्टफिल्म “आसुड” का भव्य प्रीमियर कांदिवली पश्चिम स्थित क्लब हाउस, वेस्ट व्यू सोसायटी में रविवार को संपन्न हुआ। इस फिल्म को डॉ. शांताराम कारंडे ने लिखा, संपादित और निर्देशित किया है। समारोह में ‘चला हवा येऊ द्या’ फेम अभिनेता सागर कारंडे और महाराष्ट्राची हास्यजत्रा फेम वनिता खरात ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही, प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट श्रीकांत देसाई, अभिनेता नीलेश घाडी, सुरेश पटनाईक और राजा भोसले भी मौजूद रहे। फिल्म में वनिता शिखरे, करण भदर्गे, दिव्या लोखंडे, कमलेश भालेराव और डॉ. शांताराम कारंडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कार्यक्रम के दौरान राजेश कोचरेकर के नेतृत्व में एक संगीतमय प्रस्तुति हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर फिल्म को यूट्यूब पर भी रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। इस सफल आयोजन का संयोजन कारंडे मोशन पिक्चर्स की क्रिएटिव हेड रेखा मोरे और निमंत्रक संगीता कारंडे व पूजा सिंह ने किया। “आसुड” की दमदार कहानी और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित विषय ने दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को प्रभावित किया। फिल्म के यथार्थवादी चित्रण और कलाकारों के शानदार अभिनय को खूब सराहना मिल रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह शॉर्टफिल्म मराठी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments