मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने मंगलवार, 17 सितंबर को मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 74वीं जयंती के अवसर पर एक नेत्रदान जागरूकता शिविर की अध्यक्षता की। इस अवसर पर राज्यपाल ने नेत्रदान के महत्व पर जोर दिया और इसे एक महान कार्य बताते हुए सभी से नेत्रदान का संकल्प लेने की अपील की। राज्यपाल ने कहा नेत्रदान के माध्यम से हम दूसरों को दृष्टि देकर उनके जीवन में एक नई रोशनी ला सकते हैं। हमें इसे जन आंदोलन बनाना होगा ताकि अधिक से अधिक लोग नेत्रदान के लिए प्रेरित हों। उन्होंने इस नेक कार्य में राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों की भागीदारी की सराहना की। इस कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव प्रवीण दराडे, संयुक्त सचिव श्वेता सिंघल, नियंत्रक जीतेन्द्र वाघ, जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के डीन डॉ. पल्लवी सपले, नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुजाता चाहंदे, अधीक्षक डॉ. संजय सुरासे और राजभवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस शिविर में नेत्रदान का संकल्प लेने वाले लोगों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।