मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्रालय के ‘मेरा युवा भारत: वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत कश्मीर से आए 125 युवा आज मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की। यह मुंबई यात्रा नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित की गई थी। राज्यपाल ने इस अवसर पर कश्मीर को भारत का सबसे खूबसूरत क्षेत्र बताते हुए कहा कि “हर भारतीय के जीवन में कम से कम एक बार कश्मीर जाना चाहिए। उन्होंने यह भी साझा किया कि जब उन्होंने रामचन्द्रन की तमिल फिल्म में कश्मीर को देखा, तभी से कश्मीर जाने का उनका सपना था। राज्यपाल ने कहा कि अगर हम अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगे तो हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। उनका मानना था कि कश्मीर के युवाओं का महाराष्ट्र दौरा आपसी संबंधों को और मजबूत करने में सहायक होगा। राज्यपाल ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए यह भी कहा कि अगर हम सभी एक देश के रूप में एकजुट रहें, तो दुनिया की कोई भी महाशक्ति हमें चुनौती नहीं दे सकती।इस कार्यक्रम में श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम और पहलगाम जिलों के युवाओं और युवतियों ने राज्यपाल से मुलाकात की। बैठक के बाद, कश्मीरी युवाओं ने राजभवन के क्रांतिकारियों के हॉल का दौरा भी किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक प्रकाश मनुरे और जिला युवा अधिकारी निशांत रौतेला समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।