
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज, 25 दिसंबर 2024, राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस विशेष अवसर पर राज्यपाल के साथ उनके प्रधान सचिव प्रवीण दराडे, परिवार प्रबंधक जितेंद्र वाघ, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, और तैनात पुलिसकर्मी उपस्थित थे। राज्यपाल ने वाजपेयी जी की राष्ट्र सेवा, उनकी काव्यात्मक दृष्टि, और प्रेरणादायक नेतृत्व को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी के विचार और दृष्टिकोण हमेशा देश के विकास और राष्ट्रीय एकता को प्रेरित करते रहेंगे। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनके कार्यों को याद कर उन्हें आदरपूर्वक नमन किया गया।