Friday, July 11, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedलोनावला-कर्जत घाट खंड में मालगाड़ी पटरी से उतरी, लंबी दूरी की ट्रेनें...

लोनावला-कर्जत घाट खंड में मालगाड़ी पटरी से उतरी, लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित

मुंबई। मध्य रेलवे के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे लोनावला और कर्जत के बीच मंकी हिल स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतर गया, जिससे घाट खंड की डाउन और मिडिल लाइनें प्रभावित हुईं। यह घटना दक्षिण-पूर्व घाट खंड के किलोमीटर 118/25 पर हुई, जहां मालगाड़ी की ब्रेक वैन की एक ट्रॉली पटरी से उतर गई। हालांकि, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना के बाद, लंबी दूरी की और एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे पुणे की ओर जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चलीं। हालांकि, लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं और उन्हें कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बहाली का काम युद्ध स्तर पर जारी है और यातायात सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बरतने और वैकल्पिक समयसारिणी की निगरानी करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments