
मुंबई। एमआईडीसी पुलिस ने बार-बार किडनैपिंग और जबरन वसूली के एक गंभीर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का शिकार हडमनराम विश्नोई (35) नामक गैस सिलेंडर डिलीवरी वर्कर बने, जिनसे आरोपियों ने कुल 1,45,300 रुपए की जबरन वसूली की। ये घटनाएँ क्रमशः 26 अगस्त और 31 अक्टूबर, 2025 को हुईं। पुलिस के अनुसार, 26 अगस्त को शाम 4 से 4:30 बजे के बीच, विश्नोई सिलेंडर उतारते समय उत्तम ढाबे के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किडनैप किए गए। आरोपियों ने उन्हें आरे कॉलोनी के पास पिकनिक पॉइंट में ले जाकर धमकाया और 83,000 रुपए गूगलपय के माध्यम से तथा 12,000 रुपए नकद वसूल किया। बाद में जब आरोपियों ने और पैसे की मांग की, तो विश्नोई ने अपने दोस्त से मदद मांगी, जिसने 50,000 रुपए लेकर आया। आरोपियों ने उसे छोड़ दिया लेकिन पुलिस को सूचित करने पर जान से मारने की धमकी दी। 31 अक्टूबर को वही तीनों आरोपियों ने विश्नोई को मारोल इलाके से किडनैप कर आरे कॉलोनी के फिल्टरपाड़ा में ले जाकर 1,300 रुपए और वसूले और 2 लाख रुपए की मांग की। इस बार, विश्नोई ने अपने चचेरे भाई को फोन किया, जिन्होंने तुरंत एमआईडीसी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों रेहान शकील शेख (18), रूपेश महेंद्र यादव (20), और आमिर अयूब मिजो (25) को गिरफ्तार किया। अपराध में इस्तेमाल की गई बर्गमैन स्कूटर और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई हैं। आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।



