
पालघर। पालघर जिले के विरार पश्चिम में एक वरिष्ठ नागरिक को निशाना बनाकर की गई चेन स्नैचिंग की घटना में बोलिंज पुलिस की अपराध जांच इकाई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 30 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे उस समय हुई जब 53 वर्षीय रंजना उदय कालेकर अपनी पोती को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थीं। जकात नाका से बोलिंज नाका की ओर जाते समय एक अज्ञात युवक ने रास्ता पूछने के बहाने पास आकर उनकी सोने की चेन छीन ली, जिससे वह घायल हो गईं और आरोपी मौके से भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 309(6) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली और 31 जुलाई को भांडुप से ड्राइवर अब्दुल मोबीन इदरीस खान (28) और मोहम्मद जीशान अब्दुल अबरार अहमद (34) को गिरफ्तार किया, जबकि तीसरा आरोपी चेतन सुरेश वाघ उर्फ कोबरा उर्फ सैफ (24) को उसी शाम ठाणे के दिवा इलाके से पकड़ा गया। आरोपियों ने वारदात के लिए 5 लाख रुपये की वैगनआर कार का इस्तेमाल किया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ कि लूटी गई सोने की चेन को मुंबई के कांजुरमार्ग पश्चिम स्थित मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखा गया था। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच कर रही है।