
मुंबई। गणेशोत्सव को राज्य उत्सव का दर्जा दिए जाने के बाद सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत महाराष्ट्र राज्य के बाहर मराठी-बहुल क्षेत्रों में पाँच स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिनके माध्यम से गणेशोत्सव की परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दिया जाएगा। इस पहल की अवधारणा सांस्कृतिक कार्य मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार की है, जबकि कार्यक्रम का मार्गदर्शन विभाग की सचिव डॉ. किरण कुलकर्णी द्वारा किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य महाराष्ट्र के बाहर रहने वाले मराठी बंधुओं को भी गणेशोत्सव के सांस्कृतिक उत्सव में सहभागी बनाना है। कार्यक्रमों की शुरुआत 27 से 29 अगस्त 2025 को वन अनुसंधान केंद्र, देहरादून से हुई। आगामी कार्यक्रम 1 सितंबर को महाराष्ट्र सदन, नई दिल्ली में, 3 सितंबर को केएम गिरी ऑडिटोरियम, बेलगाम में, 4 सितंबर को सर सयाजीराव नगर, वडोदरा (गुजरात) में और 5 सितंबर को गोवा राज्य में मराठी समाज के लिए भव्य सांस्कृतिक समारोह के रूप में आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक विभीषण चावरे ने दर्शकों और प्रवासी मराठी समाज से अपील की है कि वे इन सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर गणेशोत्सव को और भव्य बनाएं।