
मीरा-भाईंदर। शहर में इस वर्ष भी श्री गणेशोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। 6 सितंबर 2025 को 11 दिवसीय श्री गणेश मूर्तियों का विसर्जन शांतिपूर्ण, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल तरीके से संपन्न हुआ। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए शर्मा के मार्गदर्शन में शहर के 29 स्थानों पर 43 कृत्रिम तालाब तैयार किए गए तथा 15 स्वीकृति केंद्र स्थापित किए गए। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आयुक्त शर्मा ने जैसल पार्क और भाईंदर पश्चिम चौपाटी का दौरा कर विसर्जन योजना का निरीक्षण किया और मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र मेहता, पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे, पुलिस उपायुक्त राहुल चव्हाण, नगर अभियंता दीपक खाम्बित, सूचना व जनसंपर्क अधिकारी राज घरत, अग्निशमन अधिकारी प्रकाश बोराडे, कार्यकारी अभियंता नितिन मुकने सहित नगर अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका द्वारा बनाए गए कृत्रिम तालाबों में कुल 2015 श्री गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया, जिसमें 303 शाडू मिट्टी की मूर्तियां और 1553 पीओपी मूर्तियां शामिल थीं। 6 फीट से बड़ी कुल 159 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। प्रत्येक वार्ड (01 से 06) में विसर्जन योजना का कड़ाई से पालन होने के कारण प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई।
महानगर पालिका ने बताया कि कृत्रिम झीलों के व्यापक उपयोग के कारण नदियों, समुद्र और प्राकृतिक जल स्रोतों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा और पर्यावरण के अनुकूल विसर्जन सुनिश्चित हुआ। प्रशासन ने इस अवसर पर पुलिस प्रशासन, सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं, धर्मार्थ संस्थाओं, स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों, पत्रकारों और महाविद्यालयों के एनसीसी व एनएसएस छात्रों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।