Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedएनसीपी के पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर की सड़क दुर्घटना में मौत

एनसीपी के पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर की सड़क दुर्घटना में मौत

अकोला। एनसीपी (अजित पवार गुट) के पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर की गुरुवार को अकोला-मुर्तिजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानी टी प्वाइंट के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बिडकर अकोला के सिटी स्पोर्ट्स क्लब में एक बैठक से लौट रहे थे, जहां भाजपा के अमरावती संभाग के नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। बैठक में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, श्रम मंत्री आकाश फुंडकर और आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके मौजूद थे। बैठक के बाद, बिडकर मंत्री बावनकुले से मुलाकात कर अपनी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे, तभी एक माल वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनके साथ सवार उनके सहयोगी की भी मौत हो गई। घटना के बाद, एमआईडीसी पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर चालक व उसके साथियों को हिरासत में ले लिया। तुकाराम बिडकर 2004 से 2009 तक मुर्तिजापुर के विधायक रहे थे और विदर्भ में माली समुदाय के एक प्रमुख राकांपा नेता थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments