
मुंबई। महाराष्ट्र और विशेष रूप से मुंबई तथा एमएमआर क्षेत्र में मनाया जाने वाला गणेशोत्सव न केवल सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह राज्य की सामाजिक आस्था और विरासत का जीवंत प्रतीक भी है। इस अवसर पर लाखों गणेश भक्त प्रतिदिन दर्शन के लिए देर रात तक मंदिरों और मंडलों में जुटते हैं। इसी संदर्भ में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री तथा मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के संयुक्त संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सोमवार को घोषणा की कि गणेशोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लोकल ट्रेनों और मेट्रो सेवाओं का संचालन देर रात तक सुनिश्चित करने के लिए रेलवे व मेट्रो प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है। मंत्री लोढ़ा ग्रांट रोड स्थित बीएमसी के डी विभाग कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र से आने वाले गणेश भक्तों की सुविधा हेतु सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था इस दौरान अनवरत रूप से सुचारु रहनी चाहिए। इस दिशा में रेलवे और मेट्रो विभाग से पत्राचार किया जा रहा है ताकि देर रात सेवा को लेकर विशेष प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर प्रशासनिक व्यवस्था को नागरिकों के नजदीक लाने और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु इस तरह के जनता दरबार आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले महीने दक्षिण मुंबई में आयोजित पाँच ऐसे कार्यक्रमों में लगभग दो हज़ार नागरिकों ने अपनी समस्याएँ ऑनलाइन और ऑफलाइन दर्ज कराईं।
जनता दरबार में म्हाडा, एसआरए, नगर निगम, रेलवे समेत बारह विभागों के अधिकारियों को एक ही स्थान पर लाकर नागरिकों की शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया। मंत्री लोढ़ा ने बताया कि इस तरह की पहल से नागरिकों को राहत पहुंचाने में सफलता मिल रही है। जनता दरबार के दौरान पुनर्विकास और संक्रमण शिविर से जुड़ी समस्याओं पर भी प्रमुखता से चर्चा हुई। नागरिकों ने शिकायत की कि म्हाडा द्वारा बिना संक्रमण शिविर की व्यवस्था किए ही इमारतें खाली कराने के नोटिस (सी2) दिए जा रहे हैं। इस पर मंत्री लोढ़ा ने स्पष्ट कहा कि जब तक संक्रमण शिविर स्थापित न हो, तब तक निवासियों को घर खाली करने के लिए बाध्य न किया जाए। उन्होंने म्हाडा के उपाध्यक्ष और सीईओ संजीव जायसवाल के साथ इस मुद्दे पर जल्द बैठक करने की बात कही और निर्देश दिए कि यदि संक्रमण शिविर तैयार नहीं है तो भवनों की तात्कालिक मरम्मत कराकर नागरिकों को राहत दी जाए।