Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraलोक कल्याण के लिए दिवा में एक माह तक चले मास परायण...

लोक कल्याण के लिए दिवा में एक माह तक चले मास परायण पाठ का समापन

दिवा। श्रावण मास के पवित्र महीने में दिवा में मास परायण पाठ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम लगातार एक महीने तक चला. जनकल्याण व विश्व शांति के लिए शिवसेवा श्रावण मास पारायण मंडल की ओर से मास परायण का पाठ दिवा शहर में प्रत्येक दिन शाम को सनानत प्रेमियों के घर पर किया गया. मास परायण का अंतिम पाठ श्लोक नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में किया गया. हवन के साथ भजन-कीर्तन व भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने भजन-कीर्तन का आनंद लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया.
भजन सुन झूमें श्रोता
कार्यक्रम की शुरूआत हर-हर महादेव के जयकारों से हुई. मास परायण का पाठ संपन्न होने के बाद हवन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौबे के नेतृत्व में संपन्न हुआ. शाम को भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायक विजय मिश्रा (नाना) ने एक से बढ़कर एक सुंदर गीत प्रस्तुत किए. जिसे सुनकर श्रोता झूमने को मजबूर हो गए. मास परायण समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत अंगवस्त्र, ट्रॉफी व भगवत गीता देकर किया गया. इस अवसर कृष्ण कुमार शुक्ला, मुख्य यजमान पं. सुशील पाण्डेय सपरिवार, राष्ट्रीय परशुराम सेना के दिवा अध्यक्ष संतोष तिवारी, भूपेन्द्र मिश्र, अमित शुक्ला, अनुराग चौबे, अभिषेक चौबे, अंशुल चौबे, पंकज पांडेय, राज सिंह, प्रमोद चौरसिया, विकास मिश्रा, विशाल मिश्रा, देवराज तिवारी, राजेश पाण्डेय, राहुल दुबे, देवानंद उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, अमित दुबे, नवल मिश्रा, राहुल यादव, बाबा मिश्रा, बाबू विनायक सिंह, कौंशल तिवारी, प्रजापति मिश्र के साथ बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments