Saturday, September 6, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमीरा-भायंदर में पांच दिवसीय गणेश विसर्जन सम्पन्न: 29 स्थानों पर बने 35...

मीरा-भायंदर में पांच दिवसीय गणेश विसर्जन सम्पन्न: 29 स्थानों पर बने 35 कृत्रिम तालाबों में 5096 प्रतिमाओं को दी गई विदाई

मीरा-भायंदर। मीरा-भायंदर महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा के मार्गदर्शन में इस वर्ष गणेश विसर्जन के लिए शहर में 29 स्थानों पर 35 कृत्रिम तालाब तैयार किए गए। इन तालाबों में कुल 5096 श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इनमें 795 शाडू मिट्टी की प्रतिमाएं और 4292 प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की प्रतिमाएं शामिल थीं। पांच दिवसीय विसर्जन में 268 सार्वजनिक प्रतिमाओं और 4828 घरेलू प्रतिमाओं का विसर्जन सम्पन्न हुआ। कल हुए विसर्जन में 9 सार्वजनिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, जो सभी 6 फीट ऊंची थीं। हर वर्ष की भांति इस बार भी मीरा-भायंदर शहर में श्री गणेश उत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए महानगरपालिका द्वारा बनाए गए कृत्रिम तालाबों को नागरिकों ने सराहा। आयुक्त के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्तों और अधिकारियों ने सभी विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। सुरक्षा हेतु बांस के बैरिकेड्स, पुलिस बल, सीसीटीवी व्यवस्था, अग्निशमन दल, स्वयंसेवक, और चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी व्यवस्था की गई। महानगरपालिका ने भविष्य में भी गणेश विसर्जन को इसी तरह व्यवस्थित रूप से संचालित करने की योजना बनाई है। सभी वार्ड समिति कार्यालयों (01 से 06 तक) में इस व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में काम होगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वे प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें और 6 फीट तक की सभी गणेश मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में ही करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments