
मुंबई। फिटनेस, फुर्ती और अनुशासन के पर्याय माने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ अब लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड के ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी एड्स डिवीज़न का चेहरा बन गए हैं। इसके साथ ही लीफोर्ड हेल्थकेयर ने 200 करोड़ रुपये के रणनीतिक निवेश के साथ एक राष्ट्रव्यापी हेल्थ मूवमेंट की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य एक्टिव और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को आम लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बनाना है। इस पहल के तहत कंपनी ने ‘फिट रहो, हिट रहो’ नामक कैंपेन लॉन्च किया है, जो ऑर्थोपेडिक सपोर्ट और मोबिलिटी एड्स को केवल चोट या बीमारी के बाद इस्तेमाल होने वाले उत्पादों की छवि से बाहर निकालकर, रोज़मर्रा की एक्टिव लाइफस्टाइल के आवश्यक सहयोगी के रूप में स्थापित करने की कोशिश करता है।
तेजी से बढ़ता ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी बाज़ार
भारत में ऑर्थोपेडिक सपोर्ट और मोबिलिटी एड्स का बाज़ार तेज़ी से विस्तार कर रहा है। वर्तमान में करीब 2500 करोड़ रुपये के इस सेगमेंट के 2030 तक 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्याएं, खेल गतिविधियों में बढ़ती भागीदारी, चोटों की बढ़ती घटनाएं और बुज़ुर्ग आबादी में इज़ाफा- ये सभी कारक इस ग्रोथ को गति दे रहे हैं। ऐसे में लीफोर्ड हेल्थकेयर का 200 करोड़ रुपये का निवेश सही समय पर उठाया गया एक अहम कदम माना जा रहा है।
मैन्युफैक्चरिंग से लेकर हर पिनकोड तक पहुंच का लक्ष्य
लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड की डायरेक्टर सुश्री नेहा गुप्ता ने बताया कि इस निवेश का बड़ा हिस्सा ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी एड्स की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को अपग्रेड करने में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा- हमारा लक्ष्य देश के ज़्यादातर पिनकोड तक अपनी पहुंच बनाना है, ताकि क्वालिटी हेल्थ सपोर्ट केवल बड़े शहरों तक सीमित न रहे। कंपनी शहरी और ग्रामीण- दोनों भारत में बड़ी संभावनाएं देख रही है। जहां शहरी इलाकों में फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी मांग तेज़ी से बढ़ रही है, वहीं ग्रामीण भारत में बढ़ती उम्र की आबादी और किफायती हेल्थ सॉल्यूशंस की आवश्यकता इस सेगमेंट को आगे बढ़ा रही है।
टाइगर श्रॉफ की सोच, कैंपेन की आत्मा
‘फिट रहो, हिट रहो’ कैंपेन की सोच को टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस फिलॉसफी से मजबूती देते हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा- सच्ची फिटनेस सिर्फ़ कड़ी ट्रेनिंग तक सीमित नहीं है। अपने शरीर की सुरक्षा करना, चोटों से बचना और सही तरीके से रिकवर करना भी उतना ही ज़रूरी है। ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी एड्स एक्टिव लाइफस्टाइल का हिस्सा होने चाहिए—बिल्कुल जिम गियर की तरह।
क्लिनिकल एक्सपर्टीज़ के साथ प्रोडक्ट डेवलपमेंट
लीफोर्ड हेल्थकेयर के डायरेक्टर श्री सिद्धांत गुप्ता के अनुसार, कंपनी के उत्पाद क्लिनिशियन और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ मिलकर डिज़ाइन किए जाते हैं। उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि हमारे प्रोडक्ट रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आसानी से इस्तेमाल किए जा सकें—चाहे वह छात्र हो, ऑफिस प्रोफेशनल या एथलीट।
फिटनेस को लक्ष्य नहीं, जीवनशैली बनाने की पहल
200 करोड़ रुपये के निवेश, टाइगर श्रॉफ जैसे प्रभावशाली ब्रांड एंबेसडर और एक सशक्त संदेश के साथ लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड अब ऑर्थोपेडिक और मोबिलिटी केयर को भारत के हर कोने तक पहुंचाने की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा चुका है। यह पहल फिटनेस को महज़ लक्ष्य नहीं, बल्कि एक सतत जीवनशैली के रूप में स्थापित करने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।




