Wednesday, February 19, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमस्जिद बंदर की 12 मंजिला इमारत में आग, दो महिलाओं की मौत

मस्जिद बंदर की 12 मंजिला इमारत में आग, दो महिलाओं की मौत

मुंबई। मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में राम मंदिर के पास वडगडी के इसाजी स्ट्रीट पर स्थित 12 मंजिला आवासीय इमारत पन्न अली मेंशन में रविवार सुबह आग लग गई। मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को सुबह 6:11 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत मौके पर पहुंचा। आग बिजली के तारों, कॉमन मीटर बॉक्स और ग्राउंड फ्लोर के मार्ग में लगी थी। हालांकि, सुबह 6:31 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इमारत में भारी धुआं फैल गया, जिससे कई निवासियों को दम घुटने की समस्या होने लगी। धुएं के कारण दो महिलाओं की जान चली गई। जेजे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. याग्निक ने बताया कि साजिया आलम शेख (30) और सबीला खातून शेख (42) की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा, तीन लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए। 22 वर्षीय शाहीन शेख को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, 20 वर्षीय करीम शेख को जीटी अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक अन्य पुरुष निवासी दम घुटने से प्रभावित हुआ। एमएफबी, पुलिस और बेस्ट स्टाफ ने तेजी से बचाव अभियान चलाया और निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग का सबसे ज्यादा असर पहली, छठी और आठवीं मंजिल पर पड़ा। पहली मंजिल पर दो महिलाएं झुलस गईं और दम घुटने से प्रभावित हुईं, छठी मंजिल पर रहने वाला एक पुरुष निवासी और आठवीं मंजिल की एक महिला भी दम घुटने से परेशान हुई। आग लगने का सटीक कारण अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट को वजह बताया गया है। अधिकारियों ने इमारत की सुरक्षा व्यवस्था और अनुपालन की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments