
मुंबई। मुंबई के दादर इलाके में स्थित चित्रा सिनेमा हॉल में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बीएमसी ने इस बारे में जानकारी दी। बीएमसी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग सिनेमा हॉल की कैंटीन में लगी। हालांकि आग ज्यादा फैल नहीं सकी केवल इलेक्ट्रिक ओवन, खाद्य पदार्थ, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन और वायरिंग तक ही सीमित है। सुरक्षा कारणों से एमएफबी ने थिएटर खाली करा लिया था।