
मुंबई। मुंबई के डोंगरी इलाके में बुधवार दोपहर निशानपाड़ा क्रॉस लेन स्थित एक 22 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। यह आग 12वीं से 18वीं मंजिल तक फैल गई, जिसके कारण इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के दौरान इमारत में 5-6 सिलेंडर ब्लास्ट हुए, जिनकी आवाज और धमाकों ने आसपास के लोगों को दहशत में डाल दिया। इस घटना में 4-5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग की लपटों के बीच सिलेंडर फटने से बड़े धमाके हुए, जिसके कारण इमारत से मलबा गिरने लगा। आस-पास के लोगों ने इस भयावह घटना के वीडियो बनाए, जिसमें धमाके के साथ मलबा गिरता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। संकरी गलियों और खड़ी बाइकों के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किल हुई। बिजली के तारों के जाल को काटने के बाद आग पर काबू पाने का काम शुरू हो सका। करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोपहर 3:30 बजे आग बुझाई गई। दमकल कर्मियों की तेजी और सूझबूझ से बड़ी त्रासदी को टालने में सफलता मिली। हालांकि संकरी गलियों और अन्य बाधाओं ने बचाव कार्य को प्रभावित किया, लेकिन समय पर कार्रवाई से निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आग पर काबू पा लिया गया।