Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeCrimeगढ़चिरौली की पहाड़ियों में भीषण मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एके 47 समेत...

गढ़चिरौली की पहाड़ियों में भीषण मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एके 47 समेत कई हथियार बरामद

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए। महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 फोर्स और सीआरपीएफ की त्वरित कार्रवाई दल ने गढ़चिरौली में एक मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि आज सुबह तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों का कोलामार्का पहाड़ी क्षेत्र में आमना सामना हुआ। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की और जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों की पहचान वर्गीज, मागतू, कुरसांग राजू और कुदिमेत्ता वेंकटेश के तौर पर हुई है। एसपी नीलोत्पल ने बताया कि रेपनपल्ली के समीप कोलामार्का पहाड़ों के पास सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी की टीमों के संयुक्त अभियान में चार नक्सली मरे गए। तलाशी अभियान के दौरान जंगल में चार नक्सलियों के शव बरामद हुए है। मौके पर से एक एके-47, 1 कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया है। क्षेत्र में अभी भी तलाशी और नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सोमवार दोपहर को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से प्राणहिता नदी पार कर पड़ोसी तेलंगाना से गडचिरोली में आए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया था। क्षेत्र की तलाशी के लिए एडिशनल एसपी ऑपरेशन यतीश देशमुख के नेतृत्व में अहेरी उप पुलिस मुख्यालय से सी-60 और सीआरपीएफ क्यूएटी सहित कई टीमों को भेजा गया था। आज तड़के रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामार्का पहाड़ों में तलाशी के दौरान सी60 की टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसका सुरक्षाबलों ने जोरदार जवाब दिया। गोलीबारी बंद होने के बाद क्षेत्र की तलाशी ली गई तो 4 पुरुष नक्सली के शव मिले। महाराष्ट्र सरकार द्वारा मारे गए नक्सलियों पर कुल 36 लाख रुपये का नकद इनाम था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments