
मुंबई। महाराष्ट्र खाद्य व औषध प्रशासन (एफडीए) की लाइसेंसिंग साइट पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ी हुई है। इस वजह से राज्यभर के मेडिकल स्टोर्स संचालकों, औषध उत्पादकों और दवा विक्रेताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एफडीए की यह साइट दवा विक्रेताओं व निर्माताओं के लिए लाइसेंसिंग, नवीनीकरण और व्यवसाय विस्तार जैसे कार्यों के लिए एकमात्र ऑनलाइन मंच है। पिछले सप्ताह से साइट ठप होने के कारण नए लाइसेंस जारी करने, पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण और दवा उत्पादनों के रजिस्ट्रेशन जैसे सभी कार्य रुक गए हैं। परिणामस्वरूप, छोटे मेडिकल दुकानदारों से लेकर बड़े औषध उत्पादक तक परेशान हैं। औषध विक्रेताओं के संगठनों का कहना है कि यह साइट लंबे समय से तकनीकी खामियों से जूझ रही है, लेकिन इस बार का व्यवधान लंबे समय से चल रहा है। साइट बंद होने के कारण नए व्यापार शुरू करने वालों, मेडिकल स्टोर्स का विस्तार करने वालों और उत्पादन में वृद्धि करने वाले उद्योगपतियों के कार्य रुक गए हैं। उद्योग जगत ने एफडीए प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए और वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, ताकि लाइसेंसिंग और पंजीकरण की प्रक्रिया प्रभावित न हो। एफडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि सर्वर में तकनीकी समस्या आई है और आईटी टीम इसे ठीक करने में जुटी हुई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि साइट कब तक सुचारू रूप से चालू होगी।