
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। उन्नाव में खाद की किल्लत से किसान बेहाल हैं और इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव और जिला प्रभारी तुषार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बोआई का मौसम होने के बावजूद किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो रही है, जिससे खेती प्रभावित हो रही है। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की अनदेखी कर उद्योगपतियों को लाभ पहुँचा रही है। प्रदर्शन के दौरान आप ने मांग की कि किसानों को तुरंत पर्याप्त खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, वितरण में पारदर्शिता लाई जाए और कालाबाजारी पर रोक लगे। साथ ही बोआई में देरी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए विशेष राहत पैकेज देने की मांग भी रखी गई। जिला प्रभारी तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी प्राथमिकताओं पर ध्यान देना सरकार की पहली जिम्मेदारी है। प्रदर्शन में यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष ललित वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष दीपक राजपूत, एडवोकेट प्रदीप यादव समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। आप नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों को जल्द राहत नहीं दी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।