
मुंबई। मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सोमवार को एक सनसनीखेज कॉल मिला, जिसमें दावा किया गया कि बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हत्या की साजिश रची जा रही है। कॉलर ने यह भी बताया कि अपराध के लिए 2 लाख रुपये का भुगतान और हथियारों का इंतज़ाम किया गया है। सूचना मिलते ही खार पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की, जिसके बाद पंजाब से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मनीष कुमार सुजिंदर सिंह (35) के रूप में हुई है, जो पहले एक सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। पुलिस के अनुसार, सिंह अपने वेतन में कटौती और बार-बार गैरहाज़िरी के कारण अपनी बर्खास्तगी से नाराज़ था। इसी के चलते उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फंसाने और कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से टाइगर श्रॉफ की हत्या की झूठी कहानी गढ़ी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सिंह ने न केवल झूठा फोन कॉल किया, बल्कि कंपनी मालिक का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसे धमकी भरे कॉल भी किए। खार पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 353(2), 212 और 217 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले मुंबई के खार इलाके के एक रेस्तरां में सिक्योरिटी गार्ड था, जिससे उसे उस इलाके की जानकारी थी, जो कॉल को विश्वसनीय बनाने में मददगार साबित हुई। पुलिस अब सिंह को मुंबई लाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू करेगी।




