
नागपुर। स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने न्यू हनुमान नगर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष नंदकिशोर जायसवाल (48) और विशाल शंभू मंडल (28) के रूप में हुई है, जबकि उनके फरार साथियों की तलाश जारी है। आरोपियों ने कृष्णा रॉयल में एक रो हाउस में नकली देसी और विदेशी शराब बनाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से 200 लीटर स्पिरिट, 175 लीटर तैयार विदेशी शराब का मिश्रण, 513 लीटर देशी शराब, 10 लीटर एसेंस, रॉयल स्टैग विदेशी शराब की बोतलें, प्लास्टिक की बोतलें, कागज के लेबल और लगभग 11,93,082 रुपये कीमत का एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया। स्टेट एक्साइज कमिश्नर राजेश देशमुख, जॉइंट कमिश्नर प्रसाद सर्वे, डिविजनल डिप्टी कमिश्नर गणेश पाटिल और सुपरिंटेंडेंट सूरज कुमार रामोद के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वॉड ने मंगलवार को यह छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का यह रैकेट कई दिनों से चल रहा था और अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।




