Thursday, May 8, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedभिवंडी में 45.5 लाख रूपए की नकली भारतीय मुद्रा जब्त, छह आरोपी...

भिवंडी में 45.5 लाख रूपए की नकली भारतीय मुद्रा जब्त, छह आरोपी गिरफ्तार

ठाणे। भिवंडी स्थित ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट-2 को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 45.5 लाख रूपए की पूरी तरह से नकली 500 रूपए के नोटों की एक बड़ी खेप जब्त कर नकली नोटों की छपाई और वितरण में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अमर सिंह जाधव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनावणे को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इसके तहत 3 मई 2025 की रात, भिवंडी के अवचितपाड़ा क्षेत्र में कैफे मकदूमिया के पास योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई। छापेमारी में तीन मुख्य संदिग्ध – सूरज तानाजी शेंडे, भरत वाल्कू सासे और स्वनिल जगदीश पाटिल को रात 9:16 बजे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के आधार पर 5 मई को तीन अन्य आरोपी– रामदास शालिक दलवी, विजय सुदाम कर्णेकर उर्फ विक्की और शेखर रामदास बातिन को गिरफ्तार किया गया।
नकली नोट छापने का पूरा तंत्र उजागर
दलवी के कब्जे से प्रिंटिंग मशीन, लैपटॉप, प्रिंटर, बॉन्ड पेपर, कटर और नकली नोटों की बड़ी मात्रा (15.5 लाख रूपए) बरामद की गई। छापेमारी के दौरान यह सामने आया कि आरोपी असली नोटों की हूबहू नक़ल करने के लिए तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे यह नेटवर्क व्यापक स्तर पर नकली मुद्रा प्रसारित करने की कोशिश में था। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 178(1), 180 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, यह गिरोह नकली नोटों को स्थानीय बाजारों में खपाने की योजना बना रहा था। अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश के लिए पुलिस जांच जारी है। यह कार्रवाई अपराध विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. पंजाबराव उगले, डीसीपी अमर सिंह जाधव और एसीपी शेखर बागड़े के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ पीआई जनार्दन सोनावणे, पीएसआई धनराज केदार के नेतृत्व में यूनिट-2 की समर्पित टीम द्वारा अंजाम दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments