Thursday, November 6, 2025
Google search engine
HomeIndiaफडणवीस ने राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ बयान को बताया ‘छोटा पटाखा’,...

फडणवीस ने राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ बयान को बताया ‘छोटा पटाखा’, उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे पर भी किया टिप्पणी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कथित वोट चोरी को लेकर दिया गया ‘हाइड्रोजन बम’ वाला बयान अंततः एक ‘छोटा पटाखा’ साबित हुआ है। पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम बहुत कमजोर निकला और दरअसल यह सिर्फ एक छोटा पटाखा था। यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दिए गए बयान के संदर्भ में आई थी, जिसमें उन्होंने एच-फाइल्स नामक प्रस्तुति दिखाते हुए आरोप लगाया था कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी हुई। गांधी ने दावा किया था कि मतदाता सूची में 25 लाख फर्जी प्रविष्टियां हैं और निर्वाचन आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर उसकी जीत सुनिश्चित की। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी जो कर रहे हैं और उनका एजेंडा, दोनों उन अंतरराष्ट्रीय ताकतों से मेल खाते हैं जो नहीं चाहतीं कि भारत में लोकतंत्र सही ढंग से चले। उन्होंने आरोप लगाया कि ये ताकतें देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर लोगों के भरोसे को कमजोर करना चाहती हैं, और राहुल गांधी उसी दिशा में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे पर भी टिप्पणी की। फडणवीस ने कहा कि किसान कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर महायुति सरकार की आलोचना करने के उनके प्रयास आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे और किसान कठिनाई में थे, तब वह जनता के बीच नहीं गए, लेकिन अब उन्हें एहसास हुआ कि जनता के बीच जाना जरूरी है।
फडणवीस ने जोर देकर कहा कि जनता जानती है कि उद्धव ठाकरे का यह दौरा आगामी चुनावों के कारण किया जा रहा है और इससे उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिलेगा। महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव दो दिसंबर को होने हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अगस्त-सितंबर में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज की राशि उनके खातों में जमा की जा रही है और शेष किसानों को भी जल्द ही रकम दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments