
मुंबई। मुंबई के अंधेरी इलाके में एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। अंधेरी पुलिस ने एक स्टील रॉ मटेरियल फर्म एमटीसी बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ 4.47 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान शिवशांत उपाध्याय (23) के रूप में हुई है, जिसने यह धनराशि कथित तौर पर अपने पिता के नाम पर पंजीकृत एक शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी में ट्रांसफर कर दी। पुलिस के अनुसार, शिवशांत अप्रैल 2024 में कंपनी में नियुक्त हुआ था और उसे संगठन की ओर से सीमा शुल्क जमा करने की प्राथमिक ज़िम्मेदारी दी गई थी। इसी दौरान उसने अक्टूबर में ‘शिवाय शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स’ नामक एक नई कंपनी रजिस्टर करवाई, जिसके माध्यम से गबन को अंजाम देने का आरोप है। कंपनी की आंतरिक जाँच में खुलासा हुआ कि 14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक देय सीमा शुल्क की राशि—कुल 4.47 करोड़ रुपये जमा नहीं की गई थी। जांच आगे बढ़ने पर पता चला कि आरोपी ने ICEGATE (कस्टम ड्यूटी भुगतान पोर्टल) पर आवश्यक खाता बनाकर 10 अलग-अलग लेनदेन के जरिए यह भारी-भरकम राशि अपनी नई स्थापित कंपनी में ट्रांसफर कर दी थी। कंपनी के मुताबिक, लेनदेन सामने आने के बाद 3 नवंबर से शिवशांत ने ऑफिस आना पूरी तरह बंद कर दिया, जिससे उस पर संदेह और गहरा गया। इसके बाद कंपनी ने विस्तृत रिपोर्ट पुलिस को सौंपी, जिसके आधार पर अंधेरी पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया। पुलिस अब आरोपी और उससे जुड़े वित्तीय दस्तावेजों की जांच कर रही है, साथ ही यह भी पता लगा रही है कि गबन की गई रकम अब किस स्थिति में है और कहीं इसे दूसरे खातों में स्थानांतरित तो नहीं किया गया।




