
झांसी, उत्तर प्रदेश। प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन झांसी शाखा की बैठक सर्किट हाउस मीटिंग हॉल में संपन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष अजय कुमार भारती और सचिव संदीप शर्मा ने आगामी 15 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले “इंजीनियर्स डे” की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में विभागीय तकनीकी कार्यों में आ रही समस्याओं और उनके समाधान हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन की बैठक हर महीने के अंतिम बुधवार को नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। बैठक का संचालन सचिव संदीप शर्मा ने निर्धारित एजेंडे के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड भवन दीपांकर चौधरी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई नितिन कुमार, कोषाध्यक्ष नितिन कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग मनीष चौधरी, सहायक अभियंता धीरज कुमार समेत कई अभियंता उपस्थित रहे।