
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दो विधानसभा क्षेत्रों- नई दिल्ली और जंगपुरा में कथित तौर पर दो इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर रखने के आरोप में नोटिस जारी किया है। आयोग ने खेड़ा से 8 सितंबर को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है। यह कार्रवाई भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद की गई है। मालवीय ने कहा कि खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC नंबर हैं और यह चुनावी कानूनों का उल्लंघन है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ पर सवाल उठाते हैं, जबकि उनके करीबी नेता स्वयं कानून तोड़ते पाए जा रहे हैं। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) ने नोटिस में लिखा, “आपका नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में दर्ज पाया गया है, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत दंडनीय अपराध है। पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में अपना निवास बदलने के बाद नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भरा था। उनके अनुसार, तब से चार चुनाव हो चुके हैं और सूची में संशोधन भी हुए होंगे, फिर भी उनका नाम अभी भी नई दिल्ली की सूची में बना हुआ है।