
ठाणे। ठाणे जिले के भिवंडी क्षेत्र में 65 वर्षीय एक महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना 28 अक्टूबर 2025, मंगलवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को खेत में एक वरिष्ठ महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद गणेशपुरी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अपराध का मकसद चोरी नहीं था, क्योंकि मृतका के गले में अभी भी 5 से 6 तोला सोने के आभूषण मौजूद थे। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और विस्तृत पूछताछ जारी है। ठाणे पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट राहुल ज़ाल्टे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोप गंभीर हैं और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
इसी बीच मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में एक अन्य आपराधिक घटना दर्ज की गई है, जहां 55 वर्षीय एयर इंडिया के पायलट कपिल कोहल पर उनके पूर्व सहकर्मी देवेन कनानी, उसकी पत्नी नीरा और चार बॉडीगार्ड द्वारा हमला किए जाने का आरोप है। यह हमला 25 अक्टूबर को 5 लाख रुपये के कर्ज के विवाद के चलते हुआ। एफ़आईआर के अनुसार, घटना रात करीब 8:30 बजे न्यू लिंक रोड स्थित गार्डन एस्टेट, लक्ष्मी नगर के बी विंग के फ्लैट नंबर 1401 में घटित हुई। कपिल कोहल वर्सोवा-यारी रोड के शांति निकेतन सोसाइटी में अपनी पत्नी प्रीति और दो बेटों के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि कोहल और कनानी की दोस्ती 1995 में रायबरेली पायलट ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। बाद में दोनों एयर इंडिया में साथ कार्यरत रहे, हालांकि कनानी को बाद में सेवा से हटाया गया था। नवंबर 2024 में कनानी ने कोहल की पत्नी के एचडीएफ़सी बैंक खाते से 5 लाख रुपये उधार लिए थे और एक माह में लौटाने का आश्वासन दिया था। कई बार याद दिलाने के बावजूद कर्ज वापस न करने पर विवाद बढ़ गया। घटना के अगले दिन बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में सभी छह आरोपियों के खिलाफ जानबूझकर चोट पहुँचाने और संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया। शिकायत दर्ज होने तक सभी आरोपी फ़रार हो चुके थे, जिसके उपरांत पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। दोनों घटनाओं ने सुरक्षा, अनुशासन और अपराध नियंत्रण की स्थिति पर गंभीर प्रश्न चिह्न खड़े किए हैं और पुलिस दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई के साथ जांच को आगे बढ़ा रही है।




