
ठाणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का सशक्त जवाब करार देते हुए इसे “सिर्फ ट्रेलर” बताया और कहा कि “पिक्चर अभी बाकी है।” शिंदे ने कहा कि इस ऑपरेशन ने उन 26 नागरिकों को न्याय दिलाया है जिन्हें आतंकियों ने निर्दोष रूप से मार डाला था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ऑपरेशन को उन माताओं और बहनों के सम्मान में बताया जिनका “सिंदूर” छीन लिया गया था और इसे अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त एक निर्णायक कदम बताया। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट समेत चार ठिकानों और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के पांच अन्य आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को लक्षित किया गया, जिसमें विशेष परिशुद्धता वाले हथियारों का उपयोग किया गया। शिंदे ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई दुस्साहस किया, तो भारत उसे दुनिया के नक्शे से मिटा देगा। उन्होंने कहा कि यह महज शुरुआत है और दुनिया भर के देश भारत की इस निर्णायक कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं।