
मुंबई। मुंबई पुलिस ने आठ लोगों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने खुद को एमटीएनएल कर्मचारी बताकर लगभग 58 लाख रुपये मूल्य की भूमिगत केबल चुराने की कोशिश की। पुलिस ने मौके से सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और करीब 1,110 मीटर लंबी केबल ज़ब्त कर ली। जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे गिरोह जोगेश्वरी (पश्चिम) स्थित फारूक स्कूल के बाहर पहुँचा और नाले के पास खुदाई कर एमटीएनएल की केबल निकालने लगा। शक से बचने के लिए आरोपियों ने एमटीएनएल कर्मचारियों जैसी वर्दी पहनी थी और एक क्रेन व दो ट्रक की व्यवस्था भी कर रखी थी। क्रेन से केबल को ट्रकों में लोड करते समय पुलिस गश्ती टीम वहाँ पहुँची और पूछताछ शुरू की। शुरू में आरोपियों ने खुद को एमटीएनएल का स्टाफ बताया और आधिकारिक काम पर होने का दावा किया। हालांकि, देर रात इस तरह की खुदाई पर पुलिस को संदेह हुआ और तुरंत एमटीएनएल से संपर्क किया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि ऐसा कोई काम वहाँ नहीं चल रहा था। इसके बाद आरोपियों की चोरी की योजना का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के चलते इलाके में एमटीएनएल सेवाएँ अस्थायी रूप से बाधित हुईं। गिरोह के कुछ अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।




