
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में वाड्रा पर 58 करोड़ रुपये की अपराध से कमाई हासिल करने का आरोप लगाया गया है, जो दो कंपनियों के जरिए प्राप्त की गई। ईडी के अनुसार, वाड्रा ने 5 करोड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (BBTPL) और 53 करोड़ रुपये स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) के माध्यम से प्राप्त किए। बताया गया कि दोनों कंपनियां वाड्रा के कारोबारी नेटवर्क से जुड़ी हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि यह राशि अपराध के घोषित स्रोत से आई थी। चार्जशीट में कहा गया है कि वाड्रा ने इस रकम का इस्तेमाल अचल संपत्ति खरीदने, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने, कंपनियों को लोन देने और समूह की कंपनियों के बकाया चुकाने में किया। ईडी के मुताबिक, ये सभी गतिविधियां मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आती हैं। ईडी ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है और अब इस पर सुनवाई होगी। अगर कोर्ट आरोप तय करता है तो वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत सजा का सामना करना पड़ सकता है। अभी तक वाड्रा ने इन आरोपों पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्त के पहले सप्ताह में वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया था। स्पेशल जज सुशांत चंगोट्रा ने उन्हें 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने 24 जुलाई को इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रखा था।