
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से आए फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि जनपद स्तर पर भी जनता दर्शन का आयोजन होता है, जहां जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जनता की समस्याएं सुनते हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचते हैं, जिसके लिए कई फरियादी एक दिन पहले ही राजधानी आ जाते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे फरियादियों के लिए रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था की गई है और लखनऊ प्रशासन को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से रैन बसेरों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि वहां ठहरने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, खासकर ठंड के मौसम में।मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि वे सबसे पहले अपने जिले में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन जनता की समस्याएं सुनें और उनका समाधान कराएं, ताकि लोगों को ठंड के मौसम में लखनऊ आने की जरूरत न पड़े। जनता दर्शन के दौरान इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे फरियादियों को आश्वासन देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार शुरू से ही इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल से उपचार का एस्टिमेट बनवाकर प्रस्तुत करें, सरकार आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी। सरकार का संकल्प है कि इलाज के अभाव में किसी को परेशानी न हो। कार्यक्रम में जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़े मामलों पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया और जांच कराकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं धान खरीद से जुड़ी किसानों की शिकायतों पर भी मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए और कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता दर्शन में अभिभावकों के साथ आए बच्चों से मुख्यमंत्री ने आत्मीय संवाद किया। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा, उन्हें दुलारा-पुचकारा और चॉकलेट भी दी। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि ठंड के मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री के इस स्नेहपूर्ण व्यवहार से फरियादी और अभिभावक भावुक नजर आए।




