Saturday, September 6, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedअमेरिकी कस्टम नियमों की अस्पष्टता से इंडिया पोस्ट ने अमेरिका जाने वाली...

अमेरिकी कस्टम नियमों की अस्पष्टता से इंडिया पोस्ट ने अमेरिका जाने वाली डाक सेवाएं रोकीं

नई दिल्ली। अमेरिका के नए कस्टम नियमों की जटिलता और अस्पष्टता के चलते इंडिया पोस्ट ने अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की डाक सेवाओं की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है। डाक विभाग ने रविवार को जारी आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि अब न तो पत्र, न दस्तावेज और न ही गिफ्ट आइटम अमेरिका भेजे जा सकेंगे। इससे पहले केवल 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के गिफ्ट आइटम की बुकिंग पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब स्थिति और गंभीर हो गई है। अमेरिका के कस्टम विभाग द्वारा लागू की गई नई प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश उपलब्ध नहीं होने से एयरलाइंस भी पार्सल ढोने से पीछे हट गई हैं। डाक विभाग ने कहा कि 22 अगस्त को जारी नोटिस की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया। विभाग ने बताया कि अमेरिका जाने वाली डाक के परिवहन में लगातार दिक्कत आ रही है और कस्टम प्रक्रिया स्पष्ट न होने के कारण सभी श्रेणियों की डाक सेवा फिलहाल पूरी तरह रोक दी गई है। जिन ग्राहकों के पार्सल बुक हो चुके हैं लेकिन भेजे नहीं जा सके, उनका पूरा पैसा लौटाया जाएगा। गौरतलब है कि 30 जुलाई को ट्रंप प्रशासन ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसके तहत 29 अगस्त से 100 डॉलर से अधिक मूल्य के सामान पर कस्टम ड्यूटी अनिवार्य कर दी गई। इसके साथ ही ड्यूटी वसूली की जिम्मेदारी कैरियर्स और ‘क्वालिफाइड पार्टीज’ को सौंपी गई थी। 15 अगस्त को अमेरिकी कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने इसके दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन क्वालिफाइड पार्टीज की नियुक्ति और ड्यूटी वसूली की तकनीकी प्रक्रिया स्पष्ट नहीं की गई। इसी कारण 25 अगस्त से एयरलाइंस ने अमेरिका के लिए पार्सल ले जाने से मना कर दिया। डाक विभाग ने कहा कि वह स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और जैसे ही समस्या का समाधान निकलेगा, सेवा को पुनः शुरू कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments