
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई जोनल यूनिट ने बड़ी मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 200 करोड़ मूल्य की ड्रग्स जब्त की है। इस ऑपरेशन के तहत 11.540 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक गांजा और 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनबिस गमियां जब्त की गईं। इसके अलावा, 16 लाख नकद भी बरामद किए गए और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई जनवरी 2025 में 200 ग्राम कोकीन की एक छोटी खेप पकड़े जाने के बाद शुरू की गई थी। तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर, एनसीबी ने आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाया और 31 जनवरी 2025 को नवी मुंबई में छापेमारी की, जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गईं। जांच से पता चला कि यह ड्रग तस्करी नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रहा था। जब्ती के दौरान मिली ड्रग्स संयुक्त राज्य अमेरिका से प्राप्त की गई थीं और कूरियर सेवाओं, छोटे माल ढुलाई और मानव वाहकों के जरिए भारत और अन्य देशों में तस्करी की जा रही थी। पहली खेप मुंबई से ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी, जबकि नवी मुंबई में एक बड़ी खेप छिपाई गई थी। तस्करों ने नकली पहचान और कोड नेम का इस्तेमाल किया, जिससे वे एक-दूसरे के असली नामों से अनजान रहे। एनसीबी अब सिंडिकेट के अन्य सदस्यों और उनके भारत और विदेश में स्थित सहयोगियों की पहचान करने में जुटा है। एजेंसी का मानना है कि इस नेटवर्क के पीछे विदेशों में बैठे ड्रग लॉर्ड्स हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।