
मुंबई। ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 28 कंटेनरों में रखे गए 800 मीट्रिक टन पाकिस्तानी मूल के सौंदर्य प्रसाधन और सूखे खजूर जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में दुबई स्थित एक आपूर्तिकर्ता और एक सीमा शुल्क दलाल को गिरफ्तार किया गया। यह जब्ती 2 मई, 2025 को पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद भारत में पाकिस्तानी मूल के सामानों पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध के महीनों बाद हुई। डीआरआई के अनुसार, खेप तीन भारतीय व्यापारियों द्वारा दुबई के जेबेल अली पोर्ट से भेजी गई थी और उन्हें यूएई-मूल के उत्पाद के रूप में गलत तरीके से घोषित किया गया था ताकि प्रतिबंध को दरकिनार किया जा सके। यह तस्करी नेटवर्क पाकिस्तान, भारत और यूएई के नागरिकों से जुड़ा था और वित्तीय लेन-देन को छिपाने के लिए कई फर्मों का इस्तेमाल किया गया। सौंदर्य प्रसाधन की खेप में सीमा शुल्क दलाल ने मूल देश की गलत जानकारी देने में मदद की। यह ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट के तहत दूसरी बड़ी जब्ती है। इससे पहले जुलाई में 1,115 मीट्रिक टन माल के साथ 39 कंटेनरों को रोका गया था और उस मामले में एक आयातक को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे गैरकानूनी आयात न केवल सरकारी नीति का उल्लंघन हैं, बल्कि पाकिस्तान से जुड़े संभावित वित्तीय संबंधों के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी पैदा करते हैं।