
ठाणे। मानसून से पहले की तैयारियों के तहत ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने शहरभर में एक व्यापक नाला सफाई अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य भारी बारिश के दौरान जलभराव की समस्या को रोकना और शहरी स्वच्छता में सुधार लाना है। निगम ने सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान मई के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। नगर आयुक्त सौरभ राव ने स्वयं सोमवार को नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख और छोटे नालों से गाद, कचरा और मलबा हटाकर मानसून के दौरान जल निकासी को सुचारू बनाना है, जिससे शहर में स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद वातावरण सुनिश्चित हो सके। वहीं दूसरी ओर, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने भी पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत नागरिक अब https://swd.mcgm.gov.in/wms2025 पोर्टल के माध्यम से नाले की सफाई कार्य की वीडियो फुटेज देख सकते हैं। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा निवासियों को मुंबई में चल रही सफाई गतिविधियों की निगरानी व प्रामाणिकता की जांच करने की क्षमता प्रदान करती है, ताकि बरसात के मौसम में किसी भी तरह की अनियमितता और असुविधा से बचा जा सके।




