Wednesday, January 14, 2026
Google search engine
HomeFashionNew Lookडॉ.संदीप सरावगी ने किया मैच का शुभारंभ, इक्षा के दम पर झाँसी...

डॉ.संदीप सरावगी ने किया मैच का शुभारंभ, इक्षा के दम पर झाँसी महिला टीम फाइनल में

झाँसी, उत्तर प्रदेश। बम्होरी चैलेंज के तृतीय चरण के पांचवें दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन महिला लेदर टीम झाँसी और छत्तरपुर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले का शुभारंभ संघर्ष सेवा समिति, झाँसी के डॉ. संदीप सरावगी ने फीता काटकर किया। उनकी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा और आयोजन का माहौल और भी जीवंत हो गया। टॉस जीतकर छत्तरपुर महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए और झाँसी के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी झाँसी महिला टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। झाँसी ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीतकर 13 तारीख को होने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच में झाँसी की खिलाड़ी इक्षा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने अहम 58 रन बनाए और गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान बीसीसी कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में बृजेश उपाध्याय, कोमल कुशवाहा, हरिकांत आर्य, सुमित नायक, आशीष नायक, सचेन्द्र नायक, सिद्दार्थ नायक, विपिन नायक, कृपा कुशवाहा, हर्ष नायक, राहुल साहू, धर्मेश नायक, देवेंद्र आर्य, पुष्पेंद्र कुशवाहा, रामबहार कुशवाहा, बॉबी अहिरवार, गजनी राजा, जितेंद्र आर्य, प्रशांत नायक, अंकुश नायक, सौरभ प्रजापति, सत्यनारायण कुशवाहा, अजय बादशाह, ऋषि साहू, रविंद्र साहू, संजीव नायक, महीपत कुशवाहा, सत्यम नायक, नरेश कुशवाहा एवं जितेंद्र नायक (रानू) सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा। आयोजकों के अनुसार आगामी मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। झाँसी महिला टीम की जीत से खिलाड़ियों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments