
झाँसी, उत्तर प्रदेश। चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. संदीप सरावगी को प्राइवेट चिकित्सा मेडिकल एसोसिएशन ऑल इंडिया की राष्ट्रीय सदस्यता संघर्ष सेवा समिति का सदस्य बनाकर सम्मानित किया गया। यह सदस्यता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक प्रदान की गई। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आर.के. पाल, जिलाध्यक्ष राजेश त्यागी, तथा सदस्य सूरज प्रसाद वर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। समारोह का माहौल सम्मान और उत्साह से भरा रहा। सदस्यता प्राप्त करने के बाद डॉ. सरावगी ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का क्षण है। उन्होंने कहा कि संघर्ष सेवा समिति सदैव समाजसेवा, चिकित्सा क्षेत्र में पारदर्शिता, जनजागरण और निस्वार्थ सेवा के भाव से कार्य करती रही है, और वे संगठन के इन आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने डॉ. संदीप सरावगी को शुभकामनाएँ और बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. सरावगी के मार्गदर्शन में संगठन और अधिक सशक्त, संगठित तथा जनसेवा के क्षेत्र में प्रभावशाली भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, अनीता सिंह और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।