Thursday, December 11, 2025
Google search engine
HomeCrimeकर्नाटक में घरेलू झगड़े ने ली जान: मामूली बहस के बाद पति...

कर्नाटक में घरेलू झगड़े ने ली जान: मामूली बहस के बाद पति ने पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या की

बागलकोट, कर्नाटक। घरेलू कलह ने एक बार फिर एक मासूम जिंदगी छीन ली। कर्नाटक के बागलकोट जिले के तेरदाल शहर के गुम्मटगल्ली इलाके में एक पति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी 27 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। मृतका लक्ष्मी की शादी आरोपी पति भरतेश महेश्वरवाड़ी (32) से लगभग दस वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर आए दिन झगड़े होते रहते थे। परिवार वालों ने कई बार बीच-बचाव कर संबंध सुधारने की कोशिश की, लेकिन स्थिति कभी शांत नहीं हो पाई। बुधवार रात करीब 10 बजे फिर किसी छोटी-सी बात पर बहस शुरू हुई, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई। बताया गया कि गुस्से में भरतेश ने बेडरूम में रखी कैंची उठाई और पत्नी पर चार-पांच बार वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तेरदाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। लक्ष्मी के परिजनों ने भरतेश और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच झगड़े आम बात थे और कई बार तेज आवाजें गलियों तक सुनाई देती थीं। लोगों ने उन्हें कई बार समझाने का प्रयास भी किया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इस बार तकरार इतनी बढ़ गई कि एक महिला की जान चली गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और अब मामले की सुनवाई कोर्ट में होगी तथा सजा का फैसला वहीं तय किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments